top of page

झांसी: जल कर संशोधन को लेकर भारतीय एकता सदभावना मिशन ने सौंपा ज्ञापन

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 16
  • 2 min read


स्थान: प्रेम नगर, सक़लैनाबाद, झांसी

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी


भारतीय एकता सदभावना मिशन के बैनर तले सोमवार को जिलाधिकारी झांसी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रेम नगर के सक़लैनाबाद क्षेत्रवासियों ने जल कर (Water Tax) संशोधन की मांग की।


क्या है मामला?

ज्ञापन में बताया गया कि लगभग दो वर्ष पूर्व जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन वह पाइपलाइन अब तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी। टेस्टिंग के नाम पर करीब 15–20 दिन पहले पानी सप्लाई किया गया था। इसके बावजूद प्रत्येक घर में 6,000 से 15,000 रुपये तक का जल कर बिल थमा दिया गया।


क्षेत्रवासियों की आपत्ति

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन को स्पष्ट किया कि जब पाइपलाइन नियमित रूप से चालू ही नहीं हुई और पानी की सप्लाई नहीं दी गई, तो जल कर वसूलना सरासर गलत है। इसलिए सभी बकाया बिलों का संशोधन कर पुनः जारी करने की मांग की गई।


मिशन का रुख

भारतीय एकता सदभावना मिशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आम जनता के साथ अन्याय है। लोगों को बिना सुविधा दिए टैक्स का बोझ डालना सही नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करेगा।


ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधि

ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष श्री सैय्यद माबूद अली, महानगर अध्यक्ष श्री ललित कोरी, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अलका कुशवाहा, श्री सुमन रायकवार, उपाध्यक्ष एवं संरक्षक श्री केदार राय, श्री राशिद अली, श्री संतोष कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री ओम प्रकाश दुबे, आफाक उल्ला, वाहिद अली, तौफीक मून, शराफत अली, अजय शर्मा, श्री आबिद भाई, आदिल, राकेश सहित प्रेम नगर व सक़लैनाबाद क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page