top of page

झांसी जीआरपी की बड़ी कामयाबी: 355 मोबाइल बरामद, यात्रियों को मिली राहत

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 9, 2025
  • 2 min read

Updated: Oct 13, 2025



स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश

तिथि: 09 अक्टूबर 2025

रिपोर्ट: कलाम कुरैशी झाँसी |


झांसी। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर — जीआरपी (Government Railway Police) झांसी मंडल ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर ईमानदारी और समर्पण की मिसाल पेश की है।पुलिस ने अब तक कुल 355 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹53 लाख आंकी गई है।


यह सफलता क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को मिली है, जिसने लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता से इन मोबाइल्स को ट्रेस किया।बरामद मोबाइल्स विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के यात्रियों के थे।


सटीक कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों द्वारा दर्ज शिकायतों के आधार पर टीम ने IMEI नंबर के जरिए ट्रैकिंग की। कई मोबाइल देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय पाए गए, जिन्हें लोकेट कर झांसी पुलिस ने बरामद किया।बरामद मोबाइल्स में सैमसंग, ओप्पो, रेडमी, रियलमी, वीवो और वनप्लस जैसे ब्रांड शामिल हैं।


जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आती है और हर शिकायत का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है।


मालिकों को लौटे मोबाइल

9 अक्टूबर 2025 को जीआरपी झांसी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।अपने खोए मोबाइल वापस पाकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।


लोगों ने जीआरपी झांसी की टीम का आभार जताते हुए कहा कि “आज भी पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है।”अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और कोई भी वस्तु खो जाने पर तुरंत सूचना दें।


जीआरपी की अपील

झांसी जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि रेल यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें।यदि कोई वस्तु खो जाए, तो तत्काल रेलवे पुलिस हेल्पलाइन 182 पर संपर्क करें या नजदीकी जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।


जीआरपी झांसी का यह प्रयास यात्रियों में सुरक्षा और भरोसे की भावना को मजबूत करता है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page