झांसी : डॉक्टर मंदीप मैडिया पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला
- bharatvarshsamaach
- Sep 9
- 2 min read

स्थान : झांसी, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी |
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
झांसी में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप मैडिया पर करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उनके केबिन में घुसकर जानलेवा हमला किया। सामने आए वीडियो में बदमाशों ने डॉक्टर को महज़ 6 सेकेंड में 11 थप्पड़ मारे और चाकू व कांच की बोतल से सिर पर वार किया।
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, 6 सितंबर को चिरगांव के धमाना खुर्द निवासी बलवंत सिंह ने अपनी पत्नी कमलेश देवी को संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उन्हें बुखार और कान में दर्द की शिकायत थी। जांच के दौरान कान में संक्रमण पाया गया और इलाज शुरू किया गया।
लेकिन मरीज का बेटा इलाज से नाखुश था। उसने अस्पताल स्टाफ से उलझने के साथ-साथ डॉक्टरों को धमकाया भी। सोमवार सुबह 11:30 बजे पुलिस को बुलाकर मरीज को डिस्चार्ज करा दिया गया।
करीब चार घंटे बाद बलवंत का बेटा शिवदीप सिंह अपने 13 साथियों के साथ अस्पताल लौटा। सभी नकाब पहनकर आए और सीधे डॉक्टर मंदीप मैडिया के चैंबर में घुसकर मारपीट करने लगे। इस हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। हालांकि, मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया और पूछताछ में पता चला कि हमला इलाज से असंतोष के चलते किया गया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
परिवार का बयान
डॉ. शुभदीप मैडिया (डॉ. मंदीप के भाई) ने बताया कि "हम दोनों भाई मिलकर संजीवनी हॉस्पिटल चलाते हैं। मरीज का बेटा पहले भी स्टाफ से उलझा था। जब उसने फिर बदतमीजी की, तो पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन इसके बाद दिनदहाड़े इस तरह हमला होना बेहद खतरनाक है।"
आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments