झांसी: निर्माण कार्य को लेकर बवाल, ठेकेदार की जमकर पिटाई — घायल अस्पताल में भर्ती
- bharatvarshsamaach
- Nov 13, 2025
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी | झांसी |
तारीख: 13 नवंबर 2025
झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई।घटना में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
निर्माण कार्य के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम डिकौली (रक्सा) निवासी राहुल चौबे, जो मकान निर्माण का ठेकेदार है, ग्राम मुस्तरा में अंकित छाबड़ा की जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था।इसी दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और काम रुकवाने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
ठेकेदार को उठाकर ले गए और पीटा
पीड़ित ठेकेदार राहुल चौबे ने बताया कि विपक्षी पक्ष उसे जबरन उठाकर ग्राम मेरी के पास ले गए और वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की।इसके बाद हमलावर घायल ठेकेदार को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल, जांच जारी
सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीयों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments