top of page

झांसी: फायरिंग के आरोपी रवि उर्फ घोड़ा की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से घायल

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 7, 2025
  • 2 min read

घटनास्थल: सिमराहा जंगल, झांसी

तारीख: 7 अगस्त 2025

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी

भारतवर्ष समाचार |


झांसी में फायरिंग के एक पुराने मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी रवि उर्फ घोड़ा की स्वाट टीम और सदर बाजार पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा गया।


दो सप्ताह से था फरार, स्कूल प्राचार्य पर किया था हमला

जानकारी के मुताबिक, लगभग दो सप्ताह पूर्व रवि उर्फ घोड़ा ने एक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर तमंचा अड़ाकर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से फरार था। आरोपी मूल रूप से खिरक पट्टी का निवासी है और वर्तमान में कचहरी चौराहा क्षेत्र में रह रहा था।


सिमराहा जंगल में हुई मुठभेड़

एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन में स्वाट टीम और सदर बाजार पुलिस ने रवि उर्फ घोड़ा की तलाश शुरू की। गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात सिमराहा के जंगलों में दबिश दी, जहाँ रवि पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रवि के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।


तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने मौके से रवि के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल होने पर उसे तुरंत मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की।


वाइट: एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा:

"आरोपी रवि उर्फ घोड़ा काफी समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ है, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।" एसपी सिटी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: स्योहारा नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक, कई युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 13 जनवरी 2026 बिजनौर | स्योहारा  — स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्टंट बाइक सवारों का आतंक देखने को मिला है। देर शाम दर्जनभर बाइक स

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page