top of page

झांसी: बसपा के वरिष्ठ नेता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 30, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 30 दिसम्बर 2025


झांसी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक गंभीर आपराधिक घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, निवासी ग्राम व थाना रक्सा, पर 28 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे धर्मेंद्र चौधरी को दबंग किस्म के व्यक्तियों ने रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि पहले उनके साथ गाली-गलौज की गई, फिर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया गया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए पत्थरों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं।


बसपा की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि हमले में शामिल आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं और उनके खिलाफ थाना रक्सा में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पार्टी का आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित पर दबाव बनाने और समझौता कराने के उद्देश्य से विपक्षी पक्ष द्वारा झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, ताकि वास्तविक घटना से ध्यान हटाया जा सके।


बहुजन समाज पार्टी ने मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यदि समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाएगा।


पार्टी नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बहुजन समाज पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा जताई गई है कि मामले में शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page