top of page

झांसी: बाथरूम में मिला 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव, गिरने से मौत की आशंका

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 29
  • 2 min read



 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी | 

स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक: 28 अक्टूबर 2025 |


झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव उनके घर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान 62 वर्षीय नाथूराम वर्मा पुत्र भरोसा, निवासी राजापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक, नाथूराम वर्मा पिछले कुछ महीनों से रक्सा क्षेत्र में झांसी-शिवपुरी हाईवे स्थित छज्जू सिंह पेट्रोल पंप के सामने बनी नई कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। बताया जा रहा है कि नाथूराम की पत्नी लक्ष्मी देवी का निधन करीब 12 साल पहले हो गया था, जिसके बाद से वह एकांत जीवन बिता रहे थे।


परिजनों के अनुसार, नाथूराम को कुछ दिन पहले बड़ागांव में रिश्तेदार के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। लगातार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। आज दोपहर जब उनकी भतीजी भावना, जो नंदनपुरा में रहती है, घर पहुंची, तो उसने देखा कि गेट खुला है लेकिन घर के अंदर सन्नाटा पसरा हुआ था।


जब उसने बाथरूम के पास झांका तो अंदर नाथूराम अचेत अवस्था में पड़े दिखे। उसने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजनों ने पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और नाथूराम को मृत अवस्था में पाया।


सूचना पर रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह प्रतीत होता है कि नाथूराम बाथरूम में फिसलकर गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।


मृतक के भाई देवदास वर्मा ने बताया कि बीड़ा परियोजना के तहत राजापुर में उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ था, जिसके बदले उन्हें 49 लाख रुपये का मुआवजा मिला था। इन्हीं पैसों से उन्होंने यह मकान चार महीने पहले खरीदा था।


फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से घटना की पड़ताल की जा रही है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page