top of page

झांसी ब्रेकिंग: रिश्वतखोरी के कारण सहायक लिपिक की बेटी की शादी टली, विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ा बाबू

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 26
  • 2 min read
"रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया वरिष्ठ लिपिक राकेश चंद्र शर्मा — विजिलेंस की कार्रवाई झांसी में"
"रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया वरिष्ठ लिपिक राकेश चंद्र शर्मा — विजिलेंस की कार्रवाई झांसी में"

रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

स्थान: उप शिक्षा निदेशक कार्यालय, झांसी

SLUG: झांसी में रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की कार्रवाई


झांसी में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक राकेश चंद्र शर्मा को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक सहायक लिपिक राजकुमार सिंह की शिकायत पर की गई, जो अपनी बेटी की शादी के लिए जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) की राशि निकालना चाह रहे थे।


बेटी की शादी की तारीख निकल गई, रिश्वत नहीं दी तो फाइल अटक गई


पीड़ित राजकुमार सिंह, जो कि बुंदेलखंड इंटर कॉलेज वीरनगर, माधौगढ़ (जालौन) में सहायक लिपिक हैं, ने बताया कि उनकी बेटी प्रियल की शादी 8 जून को तय थी। उन्होंने शादी की तैयारी के लिए अपने जीपीएफ से 16 लाख रुपये निकालने हेतु 16 मई को आवेदन किया था। आवेदन उप शिक्षा निदेशक कार्यालय, झांसी पहुँचा, जहां वरिष्ठ लिपिक राकेश चंद्र शर्मा ने फाइल आगे बढ़ाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

रिश्वत न देने पर बाबू ने एक महीने तक फाइल रोककर रखी, जिसके चलते राजकुमार सिंह अपनी बेटी की शादी तय तारीख पर नहीं कर सके और कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।


विजिलेंस की छापेमारी, ऑफिस में ही पकड़ा गया आरोपी

राजकुमार ने जब विजिलेंस मुख्यालय, लखनऊ में शिकायत की, तो जांच शुरू हुई। गुरुवार को निरीक्षक ठाकुरदास के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित को रिश्वत की तय राशि के साथ उप शिक्षा निदेशक कार्यालय भेजा। जैसे ही राकेश चंद्र शर्मा ने 7 हजार रुपये लिए, विजिलेंस टीम ने इशारा मिलते ही उसे मौके पर ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


फाइल दबाकर की थी रिश्वत की मांग

राजकुमार सिंह ने बताया,

"बेटी की शादी नहीं कर पाया। रिश्वत न देने पर मेरी फाइल जानबूझकर रोकी गई। रिश्वत मांगी जा रही थी और जब मैंने मना किया, तो शादी टालनी पड़ी। मुझे मजबूर होकर विजिलेंस में शिकायत करनी पड़ी।"

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पकड़े गए आरोपी राकेश चंद्र शर्मा, झांसी के सीपरी बाजार स्थित टंडन रोड के रहने वाले हैं और फिलहाल सदर बाजार, झांसी क्लब के पास स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। उनके खिलाफ सदर बाजार थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मुख्य बिंदु:


  • वरिष्ठ लिपिक राकेश चंद्र शर्मा को 7,000 की रिश्वत लेते पकड़ा

  • सहायक लिपिक राजकुमार सिंह की बेटी की शादी रिश्वतखोरी के चलते टली

  • विजिलेंस टीम की सटीक कार्रवाई

  • आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

Comments


Top Stories

bottom of page