top of page

झांसी: मंडल स्तरीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य समापन, प्रतिभागियों ने दिखाई जबरदस्त खेल क्षमता

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 10, 2025
  • 2 min read

आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम
आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम


 रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 10 दिसम्बर 2025


झांसी – राजकीय इंटर कॉलेज झांसी के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित झांसी मंडल स्तरीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन आज बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में झांसी मंडल के 11 राजकीय आईटीआई के लगभग 100 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के प्रशिक्षुओं ने बेहतरीन प्रतिस्पर्धा दिखाई।


पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शुभम ने द्वितीय और स्वप्निल ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ललितपुर की महक राजा प्रथम, माहेनाज़ (जालौन) द्वितीय और ललितपुर की अंशिका राजपूत तृतीय स्थान पर रही। अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


समापन समारोह की विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा निरंजन, एमएलसी रही, जिन्होंने विजेता प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक श्री आशीष दुबे, नोडल प्राचार्य श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई झांसी श्री पी.के. मिश्रा, प्रधानाचार्य कोंच जालौन श्री रमेश कुमार, प्रधानाचार्य महिला आईटीआई झांसी श्री रमेश चन्द्र, प्रधानाचार्य कालपी श्री श्रवण कुमार शुक्ला, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, नीरज सिंह ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया और सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के माता-पिता, शिक्षक और स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने बच्चों और युवाओं का हौसला बढ़ाया।


इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना, टीम भावना और अनुशासन का महत्व समझाना और उन्हें विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना था। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा इस मंच का लाभ उठा सकें।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page