झांसी: मंडी परिषद उपनिदेशक 30 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 15
- 2 min read
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान : झाँसी, उत्तर प्रदेश
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा संदेश
झांसी में मंडी परिषद के उपनिदेशक प्रशासन शिवकुमार राघव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अधिकारी पीड़ित से कुल 65 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। पहली किस्त के तौर पर 30 हज़ार रुपए लेने के दौरान टीम ने उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई से मंडी परिषद समेत पूरे सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
शिवाजी नगर थाना नवाबाद निवासी वृज मोहन मिश्रा, जो मंडी परिषद से सेवा-निवृत्त हो चुके हैं, ने उपनिदेशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सेवा निवृत्ति के बाद वेतन संशोधन से जुड़ा उनका कार्य विभाग में लंबित था। फाइल को आगे बढ़ाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के नाम पर उपनिदेशक शिवकुमार राघव 65 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
इस तरह हुआ ट्रैप
पीड़ित मिश्रा ने मामला सीधे शासन और एंटी करप्शन टीम के संज्ञान में लाया। टीम ने पूरी योजना बनाकर वृज मोहन मिश्रा को रिश्वत की रकम लेकर मंडी परिषद भेजा। जैसे ही पीड़ित ने बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद कार्यालय में उपनिदेशक को 30 हज़ार रुपए की पहली किस्त सौंपी, टीम ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी को रंगेहाथ दबोच लिया।
थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को सीपरी बाजार थाना लाया गया। एंटी करप्शन टीम ने वहां मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी जैसे ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को हुई, पूरे मंडी परिषद में हड़कंप मच गया।
भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार
झांसी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा संदेश मानी जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने साफ कर दिया है कि सरकारी विभागों में जनता से रिश्वत लेने वालों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments