झांसी: महिला की फरियाद न सुने जाने पर SDM मऊरानीपुर की गाड़ी पर पथराव, तहसील में मचा हड़कंप
- bharatvarshsamaach
- Dec 30, 2025
- 1 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 30 दिसम्बर 2025
मऊरानीपुर (झांसी)। मऊरानीपुर तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने उप जिलाधिकारी (SDM) मऊरानीपुर की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंक दिए। बताया जा रहा है कि महिला अपनी शिकायत लेकर SDM मऊरानीपुर श्वेता साहू के कार्यालय पहुंची थी और अपनी बात रखना चाहती थी।
जानकारी के अनुसार, महिला की फरियाद तत्काल न सुने जाने से वह आक्रोशित हो गई। गुस्से में आकर उसने तहसील परिसर में खड़ी SDM की सरकारी गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के दौरान कर्मचारियों और आम लोगों में भी दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया है।
फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। इस घटना के बाद तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments