झांसी में 12 से 18 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन
- bharatvarshsamaach
- Dec 11, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 11 दिसम्बर 2025
झांसी।श्री रामजानकी मंदिर, मेंहदीबाग स्थित मानस भवन में 12 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य और पावन आयोजन शुरू हो रहा है। इस आध्यात्मिक महोत्सव में वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री हरिवंशदास जी महाराज अपने मधुर वचनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। कथा के दौरान श्रीमद् भागवत महापुराण के विविध प्रसंगों, भक्त चरित्रों, धर्म-कर्तव्य और जीवन मूल्य से जुड़े महत्वपूर्ण अध्यायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
माता श्रीमती रामकली अड़जरिया की स्मृति में आयोजन
यह आयोजन श्री अनिल अड़जरिया द्वारा अपनी माताजी श्रीमती रामकली अड़जरिया के प्रथम देवलोक गमन दिवस की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में करवाया जा रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि माता की स्मृति में यह कथा समाज को धर्म, प्रेम, और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी।
देशभर के संतों का आशीर्वाद मिलेगा
कथा स्थल पर विभिन्न प्रांतों के प्रतिष्ठित संतों के आगमन की भी पुष्टि की गई है। इनमें—
डॉ. शिवकुमार मिश्र, मातृभूमि सेवा मिशन, कुरुक्षेत्र
महामंडलेश्वर शिवप्रसाद, हनुमंतधाम, नर्मदापुरम
महंत श्री सीताराम दास जी, पीठाधीश्वर, निर्माही अखाड़ा, बुंदेलखंड
इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड क्षेत्र के कई संत और महात्मा भी कथा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रण
आयोजक मंडल ने बताया कि यह कथा मानव जीवन के कल्याण और आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि वे परिवार सहित इस कथा में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत श्रवण का पुण्य प्राप्त करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—अनिल अड़जरिया, राजकुमार गोस्वामी, रविन्द्र, गोविन्द सिंह, दयाराम कुशवाहा, अंचल अड़जरिया सहित अनेक लोग।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments