top of page

झांसी में अंडर ब्रिज निर्माण पर बवाल, रेलवे ट्रैक पर उतरे ग्रामीण

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 29
  • 2 min read

 


भारतवर्ष समाचार

 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी |

 स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश


मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के रोरा गांव में अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। अंडर ब्रिज निर्माण के चलते रेलवे फाटक बंद किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सुबह के समय गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे पटरी पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।


बताया जा रहा है कि रोरा भटपुरा मार्ग पर निर्माण कार्य के कारण पिछले तीन दिनों से रास्ता पूरी तरह से बंद है, जिससे ग्रामीण गांव में ही फंसे हुए हैं। इस वजह से बच्चों की स्कूल जाने की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बीमार व गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में गंभीर परेशानी हो रही है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब ग्रामीणों ने मानिकपुर रेलवे लाइन पर जाम लगा दिया, जिससे झांसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक रोरा स्टेशन पर खड़ी रही।


सूचना मिलते ही तहसीलदार ललित पांडे और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत न हो।


इस बीच, एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई। एक ग्रामीण ने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को नाव से नदी पार कराया गया, और उसने नाव में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था की पोल खोल दी है।


ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए रास्ता बंद नहीं करना चाहिए था। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द रास्ता नहीं खोला गया, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

 

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page