top of page

झांसी में अब्दुल समद खान मकबरा विवाद पर AIMIM का कड़ा विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 14
  • 2 min read

झांसी में मकबरा विवाद गरमाया, AIMIM ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
झांसी में मकबरा विवाद गरमाया, AIMIM ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट: कलाम कुरैशी, झांसी

भारतवर्ष समाचार |


झांसी – झांसी के ऐतिहासिक अब्दुल समद खान मकबरे पर 11 अगस्त को हुई घटना को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला अध्यक्ष रईस खान के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला और महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।


AIMIM ने आरोप लगाया कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू महासभा, भाजपा, समाजवादी पार्टी एवं अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने “मंसूबाबंद साजिश” के तहत पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मकबरे की चारों ओर लगी बैरिकेडिंग तोड़कर परिसर में प्रवेश किया। आरोप है कि भीड़ ने वहां बने मकबरों को क्षतिग्रस्त किया, मुस्लिम समाज के खिलाफ अपमानजनक व भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया और शिखर पर चढ़कर भगवा ध्वज लहराया।


AIMIM नेताओं का कहना है कि यह घटना मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह अराजक तत्वों को खुली छूट देकर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है।


कठोर कार्रवाई की मांग


ज्ञापन में AIMIM ने मांग की है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे धार्मिक स्थलों पर हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो समाज में असंतोष और तनाव बढ़ सकता है।


ज्ञापन सौंपते समय मौजूद लोग


ज्ञापन के दौरान अली अहमद कुरैशी, बबलू आजाद, मोहम्मद फुरकान, सादिक बरकाती, आरिफ कुर्रेशी, रशीद बाबा, लकी अली, अरबाज खान, रशीद चौधरी, शाहिब कुरैशी, मनोज गौतम, संतोष सिमोलिया, सोहेल खान, राशिद खान, मनीष खान, टीपू भाई सहित कई लोग मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page