top of page

झांसी में एआईएमआईएम की महानगर कार्यकारिणी का भव्य गठन, सैकड़ों ने ली सदस्यता

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 9, 2025
  • 2 min read
झांसी AIMIM कार्यकारिणी गठन, सैकड़ों ने ली सदस्यता
झांसी AIMIM कार्यकारिणी गठन, सैकड़ों ने ली सदस्यता


रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 09 दिसम्बर 2025


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने झांसी महानगर की कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सैकड़ों लोग पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर सदस्य बने। इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने नए पदाधिकारियों को मनोनीत करते हुए संगठन को मजबूत करने और आम लोगों तक पार्टी की नीतियों व उद्देश्यों को पहुँचाने का संकल्प लिया।


महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर मुख्य महासचिव, महासचिव, संगठन मंत्री, सचिव और उपाध्यक्ष पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया।


बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य दबे-कुचले और समाज के हाशिये पर रहे लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने पदाधिकारियों को प्रेरित किया कि वे पार्टी की विचारधारा और मिशन के प्रति पूर्ण समर्पित रहें।


महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्तियां:

  • संगठन मंत्री: मुस्तकीम अली कादरी

  • महासचिव: सलीम उद्दीन, डॉ. मसनून इलाही, हाफिज आबिद मकरानी, समीम खान

  • उपाध्यक्ष: अफसर पहलवान, फहीम मंसूरी, खालिद मकरानी

  • सचिव: मुन्ना भाई, एडवोकेट शाहनवाज आलम, अफसर कुरैशी, खालिद खान, समीम मास्टर, कर्नल अली, आरिफ खान, रुस्तम, फिरोज खान

  • कोषाध्यक्ष: अजहर आजाद

  • अन्य पदाधिकारियों में नूर मोहम्मद, समीर खान, आशु खान, मुशीर खान, मोहम्मद यूजर, धीरज अहिरवार, निर्मल वर्मा, आबिद खान, हाफिज समीर, हाफिज हबीब, मोहम्मद जीशान, हाफिज मोहम्मद अजीम, साजिद अली, सलीम कुरैशी, मोहम्मद अतहर मंसूर अली, साबिर मसूदी, गोलू खान, मोनू खान, नौशाद कुरैशी आदि शामिल हैं।


कार्यक्रम में बुंदेलखंड युवा अध्यक्ष फुरकान खान, युवा प्रतिनिधि ललितपुर प्रभारी सैयद अत्तर अली, जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान, जिला अध्यक्ष शाहरुख खान कोच, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाहिद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष नदीम रजा समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अली अहमद कुरैशी ने किया।


इस अवसर पर सैकड़ों पार्टी समर्थक और स्थानीय समाज के लोग भी मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने सभी का धन्यवाद करते हुए नए पदाधिकारियों को पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम ने झांसी क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को मजबूत करने और समाज के हाशिये पर रहे लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के मकसद को स्पष्ट किया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page