झांसी में मजलिस का कारवां हुआ मजबूत, सैकड़ों ने ओवैसी पर जताया भरोसा”
- bharatvarshsamaach
- Oct 21
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी |
स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश
झांसी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को बुंदेलखंड कार्यालय पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कई लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टियों को छोड़कर AIMIM में शामिल होकर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में भरोसा जताया।
ओवैसी हैं शोषितों और मजलूमों के मसीहा:
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सैयद सादिक अली ने की, जिन्होंने नए सदस्यों को फूल-मालाएं पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।उन्होंने कहा कि AIMIM पार्टी आज देश के उन वंचितों, गरीबों और मजलूमों की आवाज बन चुकी है जिन्हें लंबे समय से मुख्यधारा की राजनीति ने नजरअंदाज किया।
“असदुद्दीन ओवैसी ही इस वक्त हिंदुस्तान में वो आवाज हैं जो संविधान के दायरे में रहकर हर समाज के हक और हुकूम की बात कर रहे हैं,”— हाजी सैयद सादिक अली, AIMIM नेता
सपा, बसपा, कांग्रेस छोड़ AIMIM में शामिल हुए लोग
इस मौके पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने AIMIM का दामन थाम लिया।शामिल होने वालों में प्रमुख नाम अमजद मंसूरी का रहा, जिन्होंने सपा को छोड़कर AIMIM की सदस्यता ली।
“2027 में समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी”
AIMIM में शामिल हुए अमजद मंसूरी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुस्लिम समाज पूरी तरह जागरूक हो चुका है और वह किसी की बिछाई दरी पर बैठने वाला नहीं।
“समाजवादी पार्टी जो मुस्लिम वोटों को अपनी जागीर समझती थी, अब वह दौर खत्म हो चुका है।2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी, और मजलिस की जीत निश्चित है,”— अमजद मंसूरी, पूर्व सपा नेता
उन्होंने आगे कहा कि अब मजलूम और वंचित समाज AIMIM के साथ खड़ा होकर संविधानिक अधिकारों और न्याय की लड़ाई लड़ेगा।
AIMIM का कारवां बुंदेलखंड में लगातार मजबूत
हाजी सादिक अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में AIMIM की जड़ें तेजी से मजबूत हो रही हैं और आने वाले जिला पंचायत चुनावों में पार्टी के कई प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।उन्होंने कहा कि अब मजलिस केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुकी है जो हर तबके की आवाज उठाने का संकल्प रखती है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिनमें —उत्तर प्रदेश सचिव मोहम्मद फुरकान, महानगर अध्यक्ष नबी बख्श,पूर्व जिला अध्यक्ष अतहर अली, शाहरुख भाई, असलम खान,डॉ. आर.के. पाल, फिरोज सक्लैनी, फहीम कुरेशी, बाबा अर्सलान,आतिफ खान, नौशाद भाई, मोनिस भाई, फारुख, रवि,हलीम भाई और नदीम रज़ा शामिल रहे।
AIMIM की बढ़ती लोकप्रियता
विश्लेषकों के अनुसार, AIMIM का प्रभाव बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है।पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़े वर्गों और युवाओं के बीच नई राजनीतिक उम्मीद के रूप में उभर रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments