top of page

झांसी में मादक पदार्थ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम — बबीना पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 14
  • 2 min read

रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी

स्थान: बबीना, झांसी |


झांसी जनपद में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में बबीना थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की तस्करी पर एसएसपी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर उसके भीतर से 20 किलो गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो उड़ीसा से गांजे की यह बड़ी खेप लेकर आगरा जा रहे थे।


टोल से बचने की कोशिश ने खोली पोल


बबीना थाना पुलिस देर रात क्षेत्र में गश्त पर थी जब ललितपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध चार पहिया वाहन (MP09 CK 4944) टोल प्लाजा से बचते हुए कच्चे रास्ते से झांसी बॉर्डर की ओर जाते हुए दिखाई दी। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा कर उसे रोका।

कार को रोकते ही पुलिस ने उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें रखे बैग्स और पैकेट्स से लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुआ।


अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा है मामला


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मी नारायण (निवासी – राजगढ़, मध्यप्रदेश) और भाव सिंह अहिरवार (निवासी – विदिशा, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और इसका अगला ठिकाना आगरा था।

पुलिस के अनुसार, यह कोई एकल घटना नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब खुफिया एजेंसियों की मदद से नेटवर्क की जाँच की जा रही है।


NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा


दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act के तहत केस दर्ज किया गया है। गांजा बरामद करने के साथ-साथ पुलिस ने वाहन को भी सीज़ कर लिया है।

बबीना थाना प्रभारी ने बताया कि,

“यह कार्रवाई मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।”

पुलिस की सतर्कता से बचा बड़ा खतरा


यदि यह खेप झांसी होकर सुरक्षित आगे बढ़ जाती तो यह नशे का जाल और अधिक विस्तार ले सकता था। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ के कारण एक बार फिर से समाज को नशे के इस ज़हर से बचाया जा सका है।



रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी

भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page