झांसी में मूसलाधार बारिश का कहर: गनेशगढ़ गांव का रक्सा और जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कटा
- bharatvarshsamaach
- Jul 14
- 2 min read
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी | भारतवर्ष समाचार
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रक्सा क्षेत्र के गनेशगढ़ गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों से पूरी तरह टूट गया है। तेज बारिश के कारण खाती बाबा नाले में अचानक आए तेज बहाव ने गांव को रक्सा से जोड़ने वाला मुख्य पुल बहा दिया, जिससे ग्रामीण दोनों ओर फंस गए हैं।
3000 ग्रामीणों का संपर्क कटा, गांव बना टापू
गांव की आबादी करीब 3000 है, जो अब न तो रक्सा की ओर आ पा रही है और न ही रक्सा की ओर से कोई व्यक्ति गांव तक पहुंच पा रहा है। गनेशगढ़ गांव इस समय मानो टापू में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से जर्जर हालत में
था, लेकिन प्रशासन ने कोई मरम्मत या वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए।
जीवन आवश्यकताएं ठप, मरीज और छात्र सबसे अधिक प्रभावित
ग्रामीणों के अनुसार, इस पुल के माध्यम से ही गांव के लोग बाजार, स्कूल, अस्पताल और जरूरी सेवाओं तक पहुंचते थे। अब यह मार्ग बंद हो जाने के बाद इलाज, राशन, स्कूल और काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है। जिन परिवारों में कोई बीमार है, उनके लिए स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।
प्रशासन से राहत की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत राहत कार्य और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पुल को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। अब जब पुल पूरी तरह बह चुका है, तो प्रशासन को चाहिए कि तुरंत अस्थायी पुल या नाव की व्यवस्था करे ताकि आपातकालीन सेवाएं बहाल हो सकें।
मौसम विभाग का अलर्ट और आगे की चुनौती
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है कि वह तेज़ बारिश के बीच गांव तक राहत पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाएगा।
⸻
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments