top of page

झांसी में मृतक के परिजनों और पैरोकार पर जानलेवा हमला, कचहरी परिसर में हुई घटना CCTV में कैद

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 27, 2025
  • 2 min read

 

न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 27 दिसम्बर 2025


झांसी। जनपद झांसी में एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हत्या के मामले में पैरवी कर रहे पैरोकार और मृतक के परिजनों पर कथित रूप से जानलेवा हमला किया गया। यह पूरी घटना कचहरी परिसर में हुई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद बताई जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कलाम पुत्र बाबुद्दीन, निवासी 226 बहार, ओरछा गेट, स्वर्गीय तौकीर अहमद की हत्या के मामले में पैरोकार हैं। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 363/25 दर्ज कराया था, जिसमें पिंकी पत्नी सुरेश को आरोपी बनाया गया है।


बताया गया कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 4:15 बजे मोहम्मद कलाम मृतक तौकीर अहमद की मां आसमा खातून और भाई नजीर अहमद के साथ कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान आरोप है कि पिंकी अपने गिरोह के साथ वहां पहुंची और तीनों को घेर लिया। आरोपियों ने रास्ता रोककर विवाद शुरू किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।


पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह सब पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया, ताकि मोहम्मद कलाम को झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध बताया जा रहा है।


पीड़ितों का यह भी आरोप है कि आरोपी पक्ष लगातार राजीनामा कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और ऐसा न करने पर SC/ST समेत अन्य गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी मृतक की मां आसमा खातून को डराने-धमकाने की शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपियों के हौसले और बढ़ गए।


मोहम्मद कलाम ने इस पूरे मामले को न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने और गंभीर आपराधिक षड्यंत्र करार देते हुए प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है। अब देखना होगा कि कचहरी परिसर में हुई इस गंभीर घटना पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page