झांसी में हाईटेंशन लाइन से बड़ा हादसा एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत
- bharatvarshsamaach
- Oct 8
- 2 min read


स्थान: आजादपुरा, प्रेमनगर थाना क्षेत्र, झांसी
दिनांक: 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी | भारतवर्ष समाचार
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान की छत के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिसमें देर रात बारिश के दौरान करंट फैल गया और पूरा घर बिजली की चपेट में आ गया।
मृतकों की पहचान प्रवीण (26 वर्ष), उनकी मां रंजना (45 वर्ष) और नानी विमला (75 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों लोग छत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक हाईटेंशन लाइन से करंट फैल गया और वे बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने तत्काल शोर मचाया और किसी तरह तीनों को झुलसी हालत में नीचे लाया।
घटना के बाद परिजन उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन लंबे समय से मकानों के बहुत करीब से गुजर रही है, लेकिन विभाग की ओर से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सूचना पर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और विद्युत विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
हादसे के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments