top of page

झांसी:रनिंग स्टाफ का बड़ा आंदोलन: झांसी में लोको पायलटों का दो दिवसीय उपवास”

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 3, 2025
  • 2 min read




 रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी

 दिनांक : 03 दिसम्बर 2025

 स्थान : झांसी , उत्तर प्रदेश


झांसी।ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर भारतीय रेलवे के लोको पायलटों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 48 घंटे के सामूहिक अवकाश व सामूहिक उपवास की घोषणा की है। इसी क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, झांसी पर भी बड़ी संख्या में लोको पायलट दो दिवसीय भूख-हड़ताल पर बैठ गए।


विशेष बात यह रही कि उपवास और प्रदर्शन के बावजूद सभी लोको पायलट रेल संचालन में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दे रहे हैं। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।


बैठक की अध्यक्षता आर.के. दुबे ने की

अध्यक्ष आर के दुबे ने बताया कि लोको पायलटों की प्रमुख मांगें लंबे समय से लंबित हैं। अन्य विभागों में टीए (TA) की वृद्धि लागू हो चुकी है, लेकिन रनिंग स्टाफ को इसका लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लोको पायलटों की ये मुख्य मांगें तत्काल पूरी की जानी चाहिए—


लोको पायलटों की प्रमुख मांगें

  • टीए के साथ रनिंग माइलेज में 25% की बढ़ोतरी तुरंत लागू की जाए।

  • रनिंग माइलेज की 70% राशि पर इनकम टैक्स छूट दी जाए।

  • हेड क्वार्टर रेस्ट 16 घंटे में 30 घंटे जोड़कर निर्धारित किया जाए।

  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिकतम 6 घंटे और मालगाड़ियों में अधिकतम 8 घंटे की ड्यूटी तय की जाए।

  • लगातार 2 रात की ड्यूटी से अधिक रात्रि कार्य न कराया जाए


कई पदाधिकारी रहे मौजूद

प्रदर्शन स्थल परसी.आर. मंसूरी, रहमत अली, प्रदीप कुशवाहा, कुमार सिद्धार्थ, अनूप अग्रवाल, इमरान वेग, मोहम्मद असलमसहित बड़ी संख्या में लोको पायलट मौजूद रहे।


लोको पायलटों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जा सकता है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page