झांसी रेलवे स्टेशन की लिफ्ट और एस्केलेटर बंद, बुजुर्ग यात्री परेशान
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 2 min read
झांसी, 24 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं। बरसात के चलते लिफ्ट और एस्केलेटर ठप पड़े हैं, जिससे खासकर बुजुर्ग महिला व पुरुष यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीढ़ियों पर चढ़ते हुए कई यात्री हांफते नजर आए, और कुछ की ट्रेन भी छूट गई।
इस मुद्दे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने स्टेशन का दौरा किया और रेलवे प्रबंधन को आड़े हाथों लिया।
पूर्व मंत्री ने बताया— "सुविधाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं"
गुरुवार को झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रदीप जैन आदित्य ने स्टेशन प्रबंधक से संवाद करते हुए कहा कि यात्रियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं, जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर और स्वच्छता, अब व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं।
उन्होंने कहा:
“बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष जब प्लेटफॉर्म बदलने के लिए सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो उन्हें परेशानी होती है, लेकिन रेलवे प्रशासन को कोई परवाह नहीं। एक्सीलेटर और लिफ्ट में पानी भरने के बाद भी उन्हें चालू करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही।”
स्टेशन पर गंदगी, पानी भराव और अव्यवस्था का माहौल
प्रदीप जैन ने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी और जलभराव को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है और तेज बारिश के कारण स्टेशन पर जगह-जगह कीचड़ और गंदा पानी जमा है।
तत्काल कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे प्रशासन से मांग की कि:
लिफ्ट और एस्केलेटर को जल्द से जल्द चालू किया जाए
स्टेशन परिसर की नियमित सफाई व्यवस्था लागू हो
बुजुर्ग यात्रियों के लिए वैकल्पिक सुविधा सुनिश्चित की जाए
साथ रहे समर्थक
इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ इम्तियाज हुसैन, अफजाल हुसैन, शंभू कश्यप, अखिलेश, कमर, शरीफ, वीरेंद्र और मयूर सहित कई समर्थक भी मौजूद रहे।
निष्कर्ष:
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन जैसी ऐतिहासिक पहचान रखने वाली जगह पर जब मूलभूत सुविधाएं ठप हो जाती हैं और बुजुर्ग यात्रियों को असहनीय परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो यह प्रशासन की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। जनता की आवाज़ उठाना सराहनीय है, लेकिन अब ज़रूरत है तत्काल और ठोस कार्रवाई की।
⸻
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments