“झांसी: विवेकानंद कॉलेज में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी का जन्मदिन समारोह
- bharatvarshsamaach
- Oct 8, 2025
- 1 min read
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान: विवेकानंद कॉलेज, प्रेमनगर, झांसी
झांसी। शिक्षक और क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल तिवारी का जन्मदिन सोमवार को झांसी के प्रेमनगर स्थित विवेकानंद कॉलेज में भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारिणी सदस्य एवं झांसी प्रभारी दिलीप पांडे ने विधायक बाबूलाल तिवारी का स्वागत किया और उन्हें मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी गईं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षक विधायक के शैक्षिक, सामाजिक और जनसेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की। उपस्थित लोगों ने उनके नेतृत्व और जनहित में किए गए प्रयासों की तारीफ की। कॉलेज परिसर “जय श्रीराम” और “शिक्षक विधायक अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और उत्सव में चार चाँद लगाते हुए केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। शिक्षक और विधायक बाबूलाल तिवारी ने कहा कि वह हमेशा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और युवाओं को प्रेरित करने का काम जारी रखेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जन्मदिन मनाना था, बल्कि समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मानित करना भी था। कॉलेज प्रबंधक और शिक्षकों ने विधायक को दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और निरंतर जनसेवा की शुभकामनाएँ दी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments