झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर बैटरी कार विवाद फिर भड़का, कुली दोबारा धरने पर बैठे
- bharatvarshsamaach
- Dec 3, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
दिनांक : 03 दिसम्बर 2025
स्थान : झांसी , उत्तर प्रदेश
कुली यूनियन दोबारा धरने पर
झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दो दिन पूर्व 24 घंटे की हड़ताल और समाधान की घोषणा के बाद भी मामला फिर से गर्मा गया। बुधवार को कुली यूनियन ने एक बार फिर स्टेशन परिसर में धरना शुरू कर दिया है। कुलियों का कहना है कि बैटरी कार में बुजुर्ग और दिव्यांगों के अलावा लगातार सामान और सामान्य सवारियों को ले जाया जा रहा है, जिससे उनका रोजगार पूरी तरह खतरे में पड़ गया है।
स्टेशन पर बैटरी कार बना कुलियों की रोजी-रोटी के लिए खतरा
कुलियों ने आरोप लगाया कि बैटरी कार चालक नियमों को दरकिनार कर न सिर्फ यात्रियों को बल्कि उनका भारी भरकम लगेज भी ढो रहे हैं। इससे कुलियों के पास काम नहीं बच रहा।
कुली यूनियन का कहना है कि “अगर बैटरी कारें यात्रियों और उनका सामान ढोएंगी, तो हम अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे? हमारा रोजगार धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है।”
मंगलवार को हुआ था निस्तारण
कुलियों के पूर्व धरने के बाद मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर चलने वाली बैटरी कारों पर “नो पार्सल–नो लगेज” के स्टीकर लगा दिए थे।
इस कदम को कुलियों की जीत माना गया था और यूनियन ने हड़ताल समाप्त कर दी थी।
लेकिन कुलियों का दावा है कि देर रात बैटरी कार संचालकों ने इन स्टिकरों को हटाकर फिर से लगेज और सवारियों को लाना-ले जाना शुरू कर दिया।
शिकायत पर उल्टा अधिकारी की अभद्रता?
बुधवार सुबह कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के निजी सचिव और बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे।उनका आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर अधिकारी के पास पहुंचे तो अधिकारी ने उनसे अभद्रता की और उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया।
इस घटना से कुली भड़क गए, और तुरंत कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया।
संगठनों का समर्थन, चेतावनी भी तीखी
धरने में राष्ट्रभक्त संगठन, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा तथा कई अन्य सामाजिक संगठनों ने खुलकर कुलियों का समर्थन किया।भानू सहाय ने कहा—“यदि कुलियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला स्तर ही नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा। हम रेल मंत्री का पुतला दहन भी करेंगे।”
कुलियों की मुख्य मांगें
बैटरी कार सिर्फ दिव्यांग और बुजुर्गों को ही ले जाए
सवारियों व लगेज को ढोने पर पूर्ण प्रतिबंध लगे
बैटरी कार संचालकों की मनमानी रोकी जाए
अभद्रता करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई हो
कुलियों की आजीविका सुरक्षित की जाए
स्थिति तनावपूर्ण, समाधान की उम्मीद
स्टेशन पर तनाव का माहौल है और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द स्पष्ट और प्रभावी निर्णय ले।कुलियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments