top of page

झांसी: हिंदू एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में पाकिस्तान-बांग्लादेश का पुतला फूंका

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 25, 2025
  • 1 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 25 दिसम्बर 2025


झांसी। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों और जबरन धर्मांतरण के विरोध में राष्ट्रभक्त संगठन और हिंदू समन्वय मंच ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जताया और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।


यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रभक्त संगठन अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में इलाईट चौराहा पर आयोजित किया गया। इस दौरान हिंदू समन्वय संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों—हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई और पारसी समुदायों—पर लगातार हो रहे अत्याचार, जबरन धर्मांतरण और उत्पीड़न को तत्काल रोका जाना चाहिए।


प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए जोर देकर कहा कि भारत सरकार को अपने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए ताकि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


विरोध प्रदर्शन में उठाए गए मुख्य बिंदु

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे धर्मांतरण और उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए।

  • केंद्र सरकार और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सख्त कार्रवाई की मांग।

  • लोगों में जागरूकता फैलाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक आवाज उठाने का आह्वान।


प्रदर्शन के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page