ट्रैफिक इंचार्ज पर बदसलूकी का आरोप, ABP कार्यकर्ताओं ने लगाया हाईवे पर जाम — एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
- bharatvarshsamaach
- Jul 24, 2025
- 1 min read
ब्रेकिंग न्यूज़ | बिजनौर
बिजनौर के बैराज रोड स्थित दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब ABP कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंचार्ज रविनैन पर बदसलूकी के आरोप में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि ट्रैफिक इंचार्ज ने कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
लंबे समय तक लगा रहा जाम, आमजन परेशान
घटना के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दर्जनों वाहन सड़क पर फंसे रहे। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में नाराज़गी देखी गई।
एसपी ने लिया संज्ञान, ट्रैफिक इंचार्ज तत्काल प्रभाव से हटाया गया
ABP कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक इंचार्ज रविनैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। एसपी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विवाद की जड़ में क्या था?
घटना कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बैराज रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, ट्रैफिक इंचार्ज ने न केवल गलत भाषा का प्रयोग किया बल्कि पत्रकारों के साथ भी अशोभनीय व्यवहार किया, जिससे विरोध करना पड़ा।
प्रशासन की सतर्कता से हालात हुए सामान्य
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने समझदारी से काम लेते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments