डिडौली के पूरनपुर में भाकियू (शंकर) का जन-जागरण, गन्ना मूल्य और भ्रष्टाचार पर गरजे किसान
- bharatvarshsamaach
- Oct 28
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 28 अक्टूबर 2025 |
स्थान: अमरोहा (थाना डिडौली, ग्राम पूरनपुर)
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के बैनर तले जन-जागरण एवं किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में भ्रष्टाचार, गन्ना मूल्य वृद्धि, केसीसी लिमिट और तिगरी मेले की अव्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों पर किसानों ने जमकर रोष व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता फूल सिंह पाल ने की जबकि संचालन प्रदेश प्रवक्ता सत्यवीर सिंह गुर्जर ने संभाला।कार्यक्रम दोपहर 11 बजे शुरू हुआ और देर दोपहर तक किसानों की भीड़ उमड़ी रही।
गन्ना मूल्य न बढ़ने से किसानों में नाराज़गी
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा —
“हरियाणा सरकार ने गन्ने का मूल्य ₹415 प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है,लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई घोषणा नहीं की।इससे गन्ना किसानों में गहरा आक्रोश है।”
उन्होंने कहा कि विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है।
चकबंदी अधिकारी किसानों की इच्छा के विरुद्ध जबरन चकबंदी करवा रहे हैं।
किसान केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) की लिमिट बढ़ाने और
तहसीलों में डिजिटल कार्यवाही में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
विभागों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि
“विद्युत विभाग के मीटर रीडर गांवों में गए बिना ही रीडिंग दर्ज कर रहे हैं,जिससे किसानों को अनुचित घरेलू बिलों का सामना करना पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि अमरोहा जनपद बने 28 वर्ष बीत चुके हैं
फिर भी अमरोहा विकास प्राधिकरण, जिला सहकारी बैंक बोर्ड, जेल निर्माण,
गजरौला ट्रॉमा सेंटर, गंगा तिगरी धाम पर विद्युत शवदाह गृह और रिवर फ्रंट परियोजना जैसी विकास योजनाएँ अब तक धरातल पर नहीं उतरी हैं।
7 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
किसान नेताओं ने घोषणा की कि7 नवंबर (शुक्रवार) को दोपहर 11 बजे से
कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जाएगी।
किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं,तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में उमड़ी किसानों की भीड़
जन-जागरण कार्यक्रम में
चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम पंवार, चौधरी नेमपाल सिंह, मोनू चौधरी, सत्येंद्र सिंह, रामऔतार सिंह, प्रमोद देवल, डॉ. प्रेमपाल, नन्नू सिंह, कविंद्र सिंह, जयवीर सिंह, बलजीत सिंह, बबीता, निवेश सिंह, राजपाल सिंह, सुभाष आर्य, हरि सिंह प्रधान
तथा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments