डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों का निरीक्षण किया, बीएलओ को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Nov 20, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 20 नवम्बर 2025 |
अमरोहा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जनपद अमरोहा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
बूथों पर गणना प्रपत्रों की स्थिति का लिया प्रत्यक्ष फीडबैक
डीएम ने 41-अमरोहा विधानसभा क्षेत्र के
अम्बेडकर छात्रावास, अहमद नगर
प्रकाश इंटर कॉलेज, किशनगढ़
के अंतर्गत भाग संख्या 1 से 6 तथा 41 से 50 के बूथों पर पहुंचकर बीएलओ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने—
गणना प्रपत्रों के वितरण,
मतदाताओं से कलेक्शन,
बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन,
‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ के निस्तारण
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की स्थिति को परखा। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों को समयबद्ध रूप से डिजिटाइज करना अत्यंत आवश्यक है ताकि नामावली विशेष रूप से सटीक एवं अद्यतन रह सके।
कम प्रगति वाले बूथों को लेकर दिए सख्त निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जहां कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां बीएलओ विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि—
प्रतिदिन कम से कम 100 प्रपत्र बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज किए जाएं।
अधिक से अधिक गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से संग्रहित किया जाए।
पात्र मतदाताओं को प्रपत्र भरने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों का समय से वितरण और सही ढंग से भरवाना अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है।
स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने दी सहयोग की जानकारी
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्री शैलेश कुमार दुबे तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने टीम को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान पारदर्शिता, समयबद्धता और सही डाटा एंट्री सुनिश्चित करें, जिससे आगामी मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध और अद्यतन रूप में प्रकाशित हो सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments