तहसील अमरोहा में समाधान दिवस का आयोजन, अधिकारियों को निस्तारण में तेजी के निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Dec 20, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 20 दिसम्बर 2025
अमरोहा, – तहसील अमरोहा में जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने पूर्व तहसील दिवसों की शिकायतों की समीक्षा की और पाया कि कुछ अधिकारियों द्वारा शिकायत निस्तारण में देरी हुई है।
डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण केवल प्रक्रिया नहीं, बल्कि लाभार्थी की संतुष्टि के साथ होना चाहिए। आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्राप्त शिकायतों का विवरण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें शामिल हैं:
राजस्व विभाग: 18 शिकायतें
पुलिस विभाग: 7 शिकायतें
विद्युत विभाग: 1 शिकायत
नगर पालिका: 1 शिकायत
जल निगम: 1 शिकायत
इनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभागों को संदर्भित कर, अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को निर्देश
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने अधिकारियों को निर्देश दिए:
प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
जिन क्षेत्रों में शिकायतें अधिक हों या पुनरावृत्ति हो रही हो, वहां स्वयं जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें।
जनता दर्शन, सीएम हेल्पलाइन, IGRS पोर्टल, तहसील दिवस और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि पुलिस अधिकारी आमजन की पुलिस संबंधी शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री शैलेश कुमार दुबे, उप निदेशक कृषि डॉ. रामप्रवेश सहित सभी जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments