top of page

तालिबान पर बयान देने पर FIR, अब तालिबान मंत्री का स्वागत! — सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने उठाए सवाल

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 11, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा

स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश


अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी की भारत यात्रा ने जहां अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल मचा दी है, वहीं देश की राजनीति में भी इस दौरे ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।


समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मुत्ताक़ी के देवबंद और ताजमहल दौरे को लेकर योगी सरकार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले में सरकार के “दोहरे रवैये” पर सवाल उठाए हैं।


सपा सांसद का तीखा बयान


संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा —

“जब तालिबान के मंत्री मुत्ताक़ी को भारत सरकार खुद बुलाकर स्वागत करती है, तब कोई सवाल नहीं उठाता। लेकिन जब संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान पर बयान दिया था, तब योगी जी ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और FIR दर्ज करा दी थी।अब वही तालिबान मंत्री ताजमहल देखेंगे, देवबंद जाएंगे और योगी सरकार उन्हें सुरक्षा देगी — तो अब किसे शर्म आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी?”

बर्क के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तेजी से बहस छेड़ दी है। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर “दोहरा मापदंड” अपनाने का आरोप लगाया है।


मुत्ताक़ी का भारत दौरा

जानकारी के अनुसार, अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी का यह दौरा राजनयिक स्तर पर भारत-अफगानिस्तान के बीच संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।मुत्ताक़ी की यह यात्रा देवबंद और ताजमहल जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंची, जिसके बाद यूपी की सियासत में उबाल आ गया है।


एक ओर सुरक्षा एजेंसियां मुत्ताक़ी की यात्रा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि जिस तालिबान शासन को लेकर पहले सरकार ने कठोर रुख अपनाया था, आज उसी के प्रतिनिधि को “रेड कार्पेट स्वागत” क्यों दिया जा रहा है।


पिछला विवाद और FIR

गौरतलब है कि इससे पहले इसी मुद्दे पर सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देशद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।उन्होंने तालिबान को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि “उन्हें शर्म आनी चाहिए।”


अब जब तालिबान के विदेश मंत्री खुद भारत की यात्रा पर हैं और सरकार की ओर से स्वागत किया जा रहा है, तो विपक्षी दलों ने इसे सरकार का “विरोधाभासी रवैया” बताया है।


राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस पूरे घटनाक्रम ने यूपी ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी नया रंग भर दिया है।सपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं, वहीं भाजपा के कई नेता इसे

“कूटनीतिक प्रक्रिया” करार दे रहे हैं।


सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है, जहां कई यूज़र्स सरकार की नीतियों पर तीखे कमेंट कर रहे हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page