top of page

तिगरी मेला-2025: अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने सुरक्षा व्यवस्था का किया व्यापक निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 27
  • 2 min read


गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर
एसपी अमित कुमार आनंद ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण
एसपी अमित कुमार आनंद ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

 

यातायात व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधन को लेकर दिए दिशा-निर्देश
यातायात व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधन को लेकर दिए दिशा-निर्देश

भारतवर्ष समाचार

 स्थान: तिगरी गंगा मेला स्थल, अमरोहा |

 दिनांक: 27 अक्टूबर 2025


अमरोहा। आगामी तिगरी मेला-2025 को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद ने सोमवार को मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पुलिस ड्यूटी प्वाइंट्स, यातायात बैरियरों और गंगा घाट का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि —

“श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में अव्यवस्था या अफरातफरी नहीं होनी चाहिए। सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदारी से कार्य करें।”

उन्होंने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैरियरों पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


महोदय ने गंगा घाट का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए


उन्होंने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलना चाहिए। किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जाए और सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल भेजी जाए।


पुलिस अधीक्षक के साथ इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, क्षेत्राधिकारीगण, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


अमरोहा पुलिस प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी, ताकि मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page