top of page

तिगरी मेला-2025 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अमरोहा पुलिस सतर्क

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 27
  • 2 min read


तिगरी मेला की सुरक्षा पर अमरोहा पुलिस का फुल अलर्ट मोड
तिगरी मेला की सुरक्षा पर अमरोहा पुलिस का फुल अलर्ट मोड

 भारतवर्ष समाचार

दिनांक: 27 अक्टूबर 2025

स्थान:  तिगरी गंगा मेला स्थल, अमरोहा |


अमरोहा।जिले में आयोजित होने जा रहे तिगरी मेला-2025 को सकुशल और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को कोतवाली तिगरी मेला परिसर में मेला ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि —

“हर पुलिसकर्मी को समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचना चाहिए। साफ-सुथरी वर्दी पहनें, अनुशासन बनाए रखें और प्रत्येक कार्यवाही में शालीनता व निष्पक्षता का परिचय दें।”

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं के साथ दुव्यवहार या अशिष्ट भाषा का प्रयोग न किया जाए।असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि छेड़छाड़ जैसी कोई घटना न हो सके।


महिला श्रद्धालुओं से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान महिला पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल किया जाए।हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी तत्काल सक्षम अधिकारी को दी जाए।


इसके अलावा, मेला ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण, टॉर्च आदि आवश्यक सामग्री रखने के निर्देश दिए गए।यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।


अंत में एसपी अमित कुमार आनंद ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि —

“सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और तत्परता से निभाएं ताकि तिगरी मेला-2025 पूर्ण रूप से सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।”

 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page