top of page

तिगरी मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने किया निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 28
  • 2 min read
तिगरी मेला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसपी ने दिए सख्त निर्देश”
तिगरी मेला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसपी ने दिए सख्त निर्देश”

ree
तिगरी मेला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसपी ने दिए सख्त निर्देश”
तिगरी मेला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसपी ने दिए सख्त निर्देश”

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक: 28 अक्टूबर 2025 |

 स्थान: तिगरी गंगा मेला स्थल


तिगरी मेला-2025 के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने आज मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, घाटों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


एसपी ने कोतवाली मेला, विभिन्न घाटों, पार्किंग स्थलों, सेक्टरों और मुख्य मार्गों पर की गई बैरिकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि—

  • प्रत्येक घाट, सेक्टर और पार्किंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

  • भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाए।

  • श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात का सुचारू संचालन किया जाए।

  • खोया-पाया केंद्र और प्राथमिक उपचार केंद्र पूर्ण रूप से सक्रिय रहें।

  • एसडीआरएफ टीम लगातार गंगा तट पर पेट्रोलिंग करे और श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दे।


एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि —

“मेला जैसे बड़े आयोजन में पुलिसकर्मियों को अनुशासन, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभानी चाहिए। हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि मेला पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण और श्रद्धालुओं के लिए सुगम बना रहे।”

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारीगण, कोतवाल मेला, सेक्टर प्रभारी, यातायात अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page