top of page

तिगरी मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अमरोहा पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 28
  • 1 min read


 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक: 28 अक्टूबर 2025

 स्थान: तिगरी गंगा मेला स्थल


तिगरी मेला-2025 को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अमरोहा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है।


ड्रोन के जरिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों और गंगा घाटों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

इससे भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर तत्काल नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।


पुलिस का कहना है कि यह तकनीकी निगरानी व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रही है।इसके अलावा, पुलिस अधिकारी स्वयं भी फील्ड में मौजूद रहकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।


एसपी अमरोहा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस का पूरा फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मेला संपन्न कर सकें।

“अमरोहा पुलिस — हर दिशा से, हर दृष्टि से, आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर।”

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page