तुलसीपुर में नकबजनी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार दिनांक: 25 जून 2025
स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर: योगेन्द्र त्रिपाठी
बलरामपुर जिले की तुलसीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकबजनी और चोरी की एक वारदात का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से लाखों रुपये मूल्य का चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
घटना 21 जून की है, जब तुलसीपुर निवासी राजेश कश्यप ने अपने घर में चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से 24 जून को पहले आरोपी राजकुमार उर्फ गूगे (पुत्र स्व. घनश्याम, निवासी रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, तुलसीपुर) को पुरानी बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसके बाद 25 जून को उसके साथी शिवशंकर उर्फ अमित (पुत्र स्व. विनोद कुमार गुप्ता, निवासी पुरानी बाजार चौक, तुलसीपुर) को मनकौरा रोड स्थित एक मुर्गी फार्म के पास से दबोचा गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं— एक मिक्सर मशीन (तीन जार सहित), एक टोकरी, एक लोटा, एक कटोरी (सभी पीली धातु से निर्मित) और एक घरेलू गैस सिलेंडर।
पुलिस के अनुसार, बरामद सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये में है। मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 133/2025 के तहत अब भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 317(2) को भी जोड़ा गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया है।
बाइट:बृजनंदन सिंह, क्षेत्राधिकारी, तुलसीपुर

















Comments