थाना रहरा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, छह शातिर चोर गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 30
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 30 अक्टूबर 2025 |
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
चोरी की घटनाओं का रहरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
अमरोहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रहरा पुलिस ने एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा की सहायता से चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 06 बैटरी, 01 इन्वर्टर, 01 डीवीआर, 10 केबी का सोलर पैनल, 01 लिवगार्ड सोलर इन्वर्टर, 02 एलसीडी, 01 सीपीयू, 02 गैस सिलेंडर, 02 प्रेशर कुकर सहित अन्य घरेलू सामान बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के दिशा-निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना रहरा पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने छपना-लालापुर रोड स्थित कीकर के जंगल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की, जिसके बाद चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज पुत्र नानक चन्द
गुड्डू पुत्र बलवन्त
दीपक पुत्र चन्द्रपाल
रिजवान पुत्र इसलाम
फैसल पुत्र मुन्ने
विशाल पुत्र धर्मपाल
सभी अभियुक्त ग्राम पतेई खादर, थाना रहरा, जनपद अमरोहा के निवासी हैं।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
सभी अभियुक्तगणों के विरुद्ध जनपद अमरोहा के विभिन्न थानों—रहरा, आदमपुर एवं सैदनगली—
में चोरी से संबंधित कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। इनमें धारा 305, 305(a), 305(e), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग दर्ज हैं।
पूछताछ में किए गए खुलासे
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि उन्होंने —
16.10.2025 को रमजानी मार्डन विद्यालय, छपना (थाना रहरा)
20.10.2025 को कनक पब्लिक स्कूल, देहरी गुर्जर
17.09.2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, बीझलपुर (थाना आदमपुर)
09.08.2025 को प्राथमिक विद्यालय, दमगढ़ा (थाना आदमपुर)
14/15.10.2025 की रात को सरस्वती शिशु मंदिर, उझारी सोहत मार्ग (थाना सैदनगली)
में चोरी की घटनाएं की थीं।
बरामद सामान
06 बैटरी
01 इन्वर्टर
01 डीवीआर
10 केबी का सोलर पैनल
01 लिवगार्ड सोलर इन्वर्टर
02 एलसीडी
01 सीपीयू
02 सिलेंडर
02 प्रेशर कुकर (छोटा-बड़ा)
01 तवा लोहे का
02 बाल्टी (एक लोहे की, एक स्टील की)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना रहरा पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, उपनिरीक्षक देवानंद शुक्ला, हे0का0 भूपेंद्र, कां0 पारस मलिक, कां0 मनीष कुमार, कां0 आकाश कुमार, कां0 विजय, कां0 सुनीत।
एसओजी/सर्विलांस टीम:
प्रभारी उपनिरीक्षक विजेंद्र मलिक, उपनिरीक्षक कुलदीप तोमर, हे0का0 गौरव शर्मा, हे0का0 वाजिद अली, हे0का0 प्रवेश कुमार बर्मन, का0 अरविंद शर्मा, का0 अंकुर, का0 कृष्णवीर सिंह, का0 आशीष, का0 लवी चौधरी, का0 राकेश, का0 कमल।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने कहा कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत ने बताया:
“रहरा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया है।छह शातिर चोर गिरफ्तार कर करीब तीन लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments