top of page

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं फरियादें, भूमि विवादों पर दिए सख्त निर्देशरजबपुर (अमरोहा), भारतवर्ष संवाददाता।

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 14
  • 1 min read
थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रजबपुर में शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। दोनों अधिकारियों ने एक-एक कर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि संबंधी विवादों पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सभी मामलों की मौके पर जांच की जाए और निष्पक्ष व प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम समाज की भूमि, चकरोड, पैमाइश व अवैध कब्जों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।


जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण हो जाना चाहिए, ताकि फरियादियों को बार-बार शिकायत लेकर न आना पड़े। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को लेकर भी अधिकारियों को सतर्कता बरतने और उनकी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर थाना रजबपुर के थाना अध्यक्ष सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


संपर्क:भारतवर्ष समाचार

मो. 941001283

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page