थाना हसनपुर पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की बाइक समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read

स्थान: जनपद अमरोहा
तारीख: 01 अगस्त 2025
संवाददाता: भारतवर्ष न्यूज़ ब्यूरो
अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हसनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
जनपद अमरोहा में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसनपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर एक अहम सफलता प्राप्त की है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में किया गया।प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 01 अगस्त 2025 को यह गिरफ्तारी की।
पंजीकृत मुकदमा और गिरफ्तारी का विवरण
थाना हसनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 308/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्तगण को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
सुभाष पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम लठीरा माफी, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
मुकेश पुत्र मुंशी उर्फ मल्खे निवासी ग्राम लठीरा माफी, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
जितेन्द्र पुत्र परम सिंह निवासी ग्राम जाटोवाली, थाना बछरायूं, जनपद अमरोहा
बरामद मोटरसाइकिल का विवरण
पुलिस टीम ने जिनके कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर (काले रंग की) चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, उसका विवरण निम्नानुसार है:
रजिस्ट्रेशन नंबर: UP16AL2628
चेसिस नंबर: MBLHA10AMCHH89917
इंजन नंबर: HA10EJCHH49571
पुलिस टीम जिसने सफलता प्राप्त की
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा
उप निरीक्षक श्री सोनू कुमार
हेड कांस्टेबल अमित कुमार
हेड कांस्टेबल मनिन्द्र सिंह
हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह
कांस्टेबल रूपक कुमार
न्यायिक प्रक्रिया
गिरफ्तार अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को बल मिला है।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments