top of page

दौलतपुर में दो समुदायों के बीच पथराव, एकतरफा पुलिस कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन — विपिन सागर के नेतृत्व में धरना, VHP के विपिन शर्मा ने दिया समर्थन

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 20
  • 2 min read
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए नजर आए विपिन सागर।
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए नजर आए विपिन सागर।

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |

स्थान: दौलतपुर, नौगावां सादात (अमरोहा),

दिनांक: 20 जून 2025


अमरोहा जनपद के नौगावां सादात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में मंगलवार को उस समय विवाद भड़क उठा जब गांव के एक युवक और उसके साथी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा गांव के मुख्य मोड़ पर हुआ। टक्कर मारने वाला युवक घटना के बाद अपनी ससुराल, जो गांव में ही स्थित है, में जा छिपा।


ससुराल में छिपे आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने पहुंचे ग्रामीणों पर हुआ पथराव


घटना के बाद जब ग्रामीण आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ससुराल पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसमें गांव के एक युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पूरे गांव में घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।


पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, पीड़ित पक्ष की FIR दर्ज नहीं


घायल पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा दी गई कथित झूठी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। इस एकतरफा पुलिस कार्यवाही के खिलाफ गांव में भारी आक्रोश देखा गया।


ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, विपिन सागर ने किया नेतृत्व


घटना के विरोध में आज दौलतपुर गांव में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व गांव के सामाजिक कार्यकर्ता श्री विपिन सागर ने किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि,


“यदि न्याय नहीं मिला तो गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे, हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।”


VHP के जिला महामंत्री विपिन शर्मा ने किया समर्थन


प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला महामंत्री श्री विपिन शर्मा ने भी भाग लिया और स्पष्ट कहा कि,


“यह एकतरफा पुलिस कार्रवाई हिन्दू समाज के आत्मसम्मान पर आघात है। VHP पीड़ित परिवार के साथ है और यदि प्रशासन ने जल्द निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो संगठन जिलेभर में आंदोलन करेगा।”


गांव की एकजुटता, महिलाओं और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी


प्रदर्शन में दौलतपुर सहित आसपास के गांवों से पूर्व प्रधान, समाजसेवी, महिलाएं, युवा और किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी की मांग थी कि पीड़ित पक्ष की FIR दर्ज हो और पथराव करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


प्रशासन की चुप्पी पर सवाल, कल SP ऑफिस पर प्रदर्शन की चेतावनी


प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 21 जून 2025 तक पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला, तो वे अमरोहा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि प्रशासन की चुप्पी अन्याय को बढ़ावा दे रही है।



सम्पर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

ईमेल: Bharatvarshsamcharplus[at]gmail[dot]com

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page