दसवें आयुर्वेद दिवस पर अमरोहा में मुख्य कार्यक्रम, आयुर्वेद अपनाने का दिया गया संदेश
- bharatvarshsamaach
- Sep 23
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 23 सितंबर 2025।
पता: नगर पालिका परिषद, टाउन हॉल, अमरोहा
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार, आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन अमरोहा द्वारा नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में दसवां आयुर्वेद दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की थीम थी – “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए।”
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती शशि जैन और मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाए गए
आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, प्रकृति परीक्षण, मोटापे की आयुर्वेद चिकित्सा जैसे विविध कैंप लगाए गए।जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिविर का अवलोकन किया और वहां दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी का संदेश
अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा:“आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि संतुलित भोजन, सही दिनचर्या और प्रकृति संग जीवन जीने की कला है। इसे अपनाकर हम रोगों से मुक्त हो सकते हैं और बीमारियों से बचाव भी कर सकते हैं। हम सबको अपनी परंपरा को अपनाना चाहिए।”
अन्य अतिथियों का संबोधन
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, श्रीमती शशि जैन ने कहा कि आयुर्वेद और योग हमारे जीवन में बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करें।
मुख्य विकास अधिकारी, श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद का उद्देश्य न केवल बीमार व्यक्ति को ठीक करना है, बल्कि बीमारियों की रोकथाम और जीवन की गुणवत्ता को सुधारना भी है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रकृति परीक्षण के अधिक से अधिक कैंप कलेक्ट्रेट और विकास भवन में भी लगाए जाएँ।
आमजन को मिला लाभ
लगभग 200 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
करीब 300 लोगों ने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।आयुष विभाग की ओर से निशुल्क सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार, नोडल अधिकारी आयुष विभाग डॉ. प्रतीक अग्रवाल, जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. अंशु, योग प्रशिक्षक नीतीश भारद्वाज समेत भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments