दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तीन बसें टकराईं, बड़ा हादसा टला
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read
स्थान: मुरादाबाद
रिपोर्टर: मनोज कुमार
मुरादाबाद: मुंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन बसें एक के बाद एक टकरा गईं। हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट एसी बस (UP 32 MN 9846) दिल्ली से बरेली की ओर जा रही थी, जिसकी रफ्तार धीमी थी। पीछे से आ रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस (UP 78 JN 9710) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इसी क्रम में सबसे आगे चल रही मिनी प्राइवेट बस (UP 30 DT 7587) भी चपेट में आ गई, जो अम्बाला से हरदोई जा रही थी।
तीनों बसों में कुल 81 यात्री सवार थे — मिनी बस में 45, रोडवेज में 21 और एसी बस में 15 यात्री मौजूद थे। टक्कर की आवाज सुनकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुआ।
सूचना पर नोडल ट्रैफिक अधिकारी एसआई विजय पाठक तत्काल मौके पर पहुंचे और थाना मुंढापांडे पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
निष्कर्ष:
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या हाईवे पर बसों की रफ्तार और दूरी पर उचित नियंत्रण है? समय रहते की गई पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments