top of page

धनौरा विधानसभा में डीएम ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • 2 days ago
  • 2 min read

डीएम ने धनौरा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
डीएम ने धनौरा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
डीएम ने धनौरा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
डीएम ने धनौरा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
ree

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 11 दिसम्बर 2025


भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद अमरोहा में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपदभर में सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है।


इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज विधानसभा धनौरा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया।


डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर तथा संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए—

  • किसी भी पात्र मतदाता की मैपिंग यदि किसी कारणवश नहीं हो पाई है और वह सही दस्तावेजों के साथ उपस्थित है, तो उसकी जांच कर विवरण तत्काल पोर्टल पर फीड किया जाए।


  • जिन मतदाताओं का विवरण गलत प्रविष्ट हो गया है, उनकी जानकारी पुनः जांच कर सही संशोधन सुनिश्चित किया जाए।


  • 12 दिसंबर को बूथ स्तर पर होने वाली बैठकों के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि विशेष पुनरीक्षण कार्य सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।


पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि—

  • कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे,

  • और मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित एवं अद्यतन रहे।


उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता, संवेदनशीलता तथा जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी।


अधिकारीगण रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरानउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह,उप जिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव,तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page