top of page

अमरोहा में थाना समाधान दिवस आयोजित, पुलिस एवं प्रशासन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

  • bharatvarshsamaach
  • 2 days ago
  • 1 min read

अमरोहा में समाधान दिवस, फरियादियों की सुनवाई।”
अमरोहा में समाधान दिवस, फरियादियों की सुनवाई।”

अमरोहा में समाधान दिवस, फरियादियों की सुनवाई।”
अमरोहा में समाधान दिवस, फरियादियों की सुनवाई।”

  

ree

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 13 दिसम्बर 2025


अमरोहा। जनपद अमरोहा में थाना हसनपुर परिसर में शुक्रवार को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना।


जनसुनवाई और समस्याओं का समाधान

समाधान दिवस के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों और शिकायतों का मौके पर ही अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


समन्वय और प्राथमिकता आधारित कार्रवाई

राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों में आपसी समन्वय स्थापित करने और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इस पहल से आमजन को उनके अधिकारों के प्रति पारदर्शी और प्रभावी समाधान प्राप्त होगा।


जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का तेज़, पारदर्शी और प्रभावी समाधान प्रदान करना है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओवरलोडिंग गन्ना ट्रैक्टर-ट्रकों पर प्रतिबंध को लेकर जनहित याचिका

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो  दिनांक : 15 दिसम्बर 2025 प्रयागराज। ओवरलोडिंग गन्ना भरकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के खिलाफ अब मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट  तक पहुंच गया है। केंद्रीय लोक शिकायत

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page