top of page

गजरौला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • 17 hours ago
  • 2 min read
चोरी की बाइक संग दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी की बाइक संग दो आरोपी गिरफ्तार


  भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: , थाना गजरौला

  दिनांक : 13 दिसम्बर 2025


अमरोहा। जनपद अमरोहा के थाना गजरौला पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है।


चोरी की घटना से खुला मामला

दिनांक 14 दिसंबर 2025 को थाना गजरौला क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर, सुनारों वाली गली निवासी ऋषभ शर्मा पुत्र विनोद शर्मा ने थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (काला रंग) चोरी कर ले गए हैं।

शिकायत के आधार पर थाना गजरौला में मु0अ0सं0 641/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।


मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान थाना गजरौला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने यश पब्लिक स्कूल के सामने, खाद गुर्जर रोड, कस्बा गजरौला से दो संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP38 X1974) बरामद हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—

  1. संजय वर्मा पुत्र रामसिंह वर्मा, निवासी मोहल्ला मायापुरी, सुनारों वाली गली, वार्ड नंबर 23, थाना गजरौला

  2. मोहित विश्वकर्मा पुत्र मूलचंद, निवासी पी.एस. चड्ढा वाली गली, थाना गजरौला


धाराओं में हुई बढ़ोतरी, कोर्ट में पेश

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


आरोपियों का आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।


संजय वर्मा पर दर्ज मामले

  • मारपीट, अपहरण का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज

  • पूर्व में भी थाना गजरौला क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त


मोहित विश्वकर्मा पर दर्ज मामले

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

  • वाहन चोरी से जुड़े मामलों में भी संलिप्तता


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनौरा सुश्री अंजली कटारिया के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे—

  • प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार

  • उप निरीक्षक सुधीर तोमर

  • हेड कांस्टेबल कपिल शर्मा

  • कांस्टेबल सुमित कुमार


वाहन चोरी पर सख्त संदेश

गजरौला पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी करने वालों को साफ संदेश दिया गया है कि अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह कार्रवाई न केवल वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगाएगी, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page