top of page

मुरादाबाद: पॉक्सो एक्ट के वांछित 50 हजार के इनामी अभियुक्त को मुगलपुरा पुलिस ने पकड़ा

  • bharatvarshsamaach
  • 17 hours ago
  • 2 min read

इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 संवाददाता : मनोज कुमार

 लोकेशन : मुरादाबाद

 दिनांक : 15 दिसम्बर 2025


मुरादाबाद। थाना मुगलपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹50,000 के इनामी व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप है, जिसके चलते उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।


क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 नवंबर 2025 को वादी भारत भटनागर पुत्र रामगोपाल भटनागर, निवासी मोहल्ला कानून गोयान, लालबाग (थाना मुगलपुरा, मुरादाबाद) द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त इब्राहिम पुत्र अय्यूब, निवासी हाजी नेक की मस्जिद, गड्ढा नवाबपुरा, थाना नागफनी, मुरादाबाद (उम्र करीब 50 वर्ष) ने उनकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकत की।


इस संबंध में थाना मुगलपुरा पर मु0अ0सं0 228/2025, धारा 74 बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


50 हजार का इनाम था घोषित

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा ₹25,000

  • पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा ₹50,000का इनाम घोषित किया गया था।


गश्त के दौरान हुई गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, दिनांक 13 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना मुगलपुरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीआईसी ग्राउंड में बने खंडहर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से

  • एक अवैध तमंचा 315 बोर

  • दो जिंदा कारतूस 315 बोरबरामद किए गए।


पूछताछ में अभियुक्त ने किया अपराध स्वीकार

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त इब्राहिम ने बताया कि घटना वाले दिन वह साइकिल से बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में सुनसान जगह पर बच्ची को अकेला देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और उसने गलत हरकत कर दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह डर के कारण घर छोड़कर फरार हो गया था और अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था।


आपराधिक इतिहास भी है लंबा

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक के.के. राणा के नेतृत्व में थाना मुगलपुरा पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस का सख्त संदेश

मुरादाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page