top of page

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक के भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • 18 hours ago
  • 2 min read
बाइट :- रितेश गुप्ता, बीजेपी विधायक

संवाददाता : मनोज कुमार

 लोकेशन : मुरादाबाद

 दिनांक : 15 दिसम्बर 2025


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता के भाई अमित गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब अमित गुप्ता अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमले में घायल अमित गुप्ता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


मंडी चौक पर हुआ हमला

यह पूरा मामला मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौक का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिषेक मल्होत्रा नामक व्यक्ति ने अचानक अमित गुप्ता पर हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।


अस्पताल में भर्ती, समर्थक पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और अपने भाई की हालत की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। घटना में प्रयुक्त हथियार, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार

हालांकि घटना के बाद कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।


कानून अपना काम करेगा

कानून अपना काम करेगाइस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने भी भरोसा जताया कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई होगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page