धनोरा: भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिला अधिकारी कार्यालय का किया घेराव
- bharatvarshsamaach
- Sep 15
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: उपजिला अधिकारी कार्यालय, धनोरा
गन्ना मूल्य, बाढ़ प्रभावित फसलें और बिजली निजीकरण को लेकर किसानों का रोष
भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष मंजू चौधरी और हैप्पी के नेतृत्व में यूपी जिला अधिकारी कार्यालय, धनोरा पर जोरदार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी धर्मवीर सिंह ने की, जबकि संचालन मा. नौबहार ने संभाला।
किसानों की समस्याओं पर जोर
संगठन के जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने किसानों की समस्याओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि गंगा में बाढ़ के कारण हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने मध्य गंगा नहर फेस टू में पानी छोड़े जाने की मांग की, ताकि मुरादाबाद मंडल के पांच लाख किसानों की फसलें बर्बाद होने से बच सकें।
गन्ना मूल्य और चकबंदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, जिस गांव में 70% किसान चकबंदी नहीं करना चाहते, उन गांवों की चकबंदी नहीं की जाए। उन्होंने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए इसे 518 रुपये प्रति क्विंटल करने, गैर-भुगतान वाली चीनी मिलों पर कार्रवाई करने और समय पर भुगतान करने वाली मिलों को प्रोत्साहित करने की मांग की।
साथ ही उन्होंने गजरौला में ट्रामा सेंटर और तिगरी धाम पर विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की भी बात कही।
बिजली निजीकरण और चेतावनी
जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो सोमवार को उपजिला अधिकारी कार्यालय का पुनः घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर किसान भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे, किसान बिजली निजीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ज्ञापन सौंपना और सहभागिता
किसानों ने यूपी जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर यथा शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन लिया। धरना प्रदर्शन में राकेश रतनपुर, बरम सिंह, प्रधान नरेश पप्पू, शेर सिंह राणा, सुनील चौहान, चंचल चौधरी, बबीता रानी, पूनम चौधरी, मीनाक्षी, जॉनी, होतेराम सिंह, रामपाल सिंह, जितेंद्र राणा, गजराम चौहान, सुरेंद्र सिंह, जविंदर सिंह, रमेश सिंह, डॉ. गोपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments