धनोरा में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का धरना प्रदर्शन, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा गया मांग पत्र
- bharatvarshsamaach
- Jul 15
- 3 min read


स्थान: ब्लॉक परिसर, धनोरा, जनपद मुरादाबाद
तारीख: 15 जुलाई 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
आज दोपहर 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन (शंकर) द्वारा ब्लॉक परिसर धनोरा में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी नरपत सिंह मुखिया ने की और संचालन मा. नौबहार सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कई अहम मुद्दों पर सरकार और प्रशासन को घेरा।
मुख्य मांगें और मुद्दे
1. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सर्कुलर जारी किया जाए
सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से केसीसी की सीमा 5 लाख रुपये तक कर दी है, लेकिन अब तक कोई सरकारी सर्कुलर जारी नहीं हुआ है। किसान इस लाभ से वंचित हैं।
2. वेव शुगर मिल गन्ना भुगतान करें
वेव शुगर मिल धनौरा द्वारा लगभग 38 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान तीन महीने से बकाया है। संगठन ने 15 प्रतिशत ब्याज सहित तत्काल भुगतान की मांग की है। चेतावनी दी गई कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो गन्ना क्षेत्रफल काटकर दूसरी मिलों को दे दिया जाए।
3. गांवों में तेंदुए और चोरों का आतंक
ग्रामीण रात्रि में पहरा देने को मजबूर हैं। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
4. वैध शस्त्र धारकों को कारतूस नहीं मिल रहे
अहसलाधारकों को आधार कार्ड और लाइसेंस दिखाकर प्रति व्यक्ति 25 कारतूस तत्काल दिए जाएं।
5. मध्य गंगा नहर में पानी छोड़ा जाए
प्रदेश प्रवक्ता प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह ने बताया कि नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से मुरादाबाद मंडल के पांच लाख किसान प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान दे।
6. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में सुधार हो
जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता तीन वर्ष की जाए और क्षेत्रफल सीमा 200 वर्गमीटर से बढ़ाकर 400 वर्गमीटर की जाए।
7. विद्युत दरों में वृद्धि और निजीकरण का विरोध
जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि घरेलू बिजली दरों में 40 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव अव्यवहारिक है। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग में पहले ही लगभग 40 हजार करोड़ रुपये सिक्योरिटी जमा है। संगठन ने निजीकरण का भी विरोध किया।
8. नकली खाद, दवाओं और कीटनाशकों पर सख्त कार्रवाई की जाए
तहसील अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने मांग की कि नकली उर्वरक, कीटनाशकों और जीवन रक्षक दवाओं पर कानूनी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया
शाम तीन बजे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय धनोरा पहुंचे और तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा।
श्रावण मास के कार्यक्रम स्थगित
संगठन की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि कावड़ यात्रा और श्रावण मास के चलते आगामी सभी कार्यक्रम स्थगित किए जाएंगे।
प्रमुख उपस्थिति
प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख नामों में शामिल हैं:प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह, शेर सिंह राणा, राकेश रतनपुर, संजय चौहान, गजराम चौहान, मोनू चौधरी, साबिर सैफी, सुंदर सिंह, नरेश पप्पू, रवि सैनी, राजवीर सिंह, साहब सिंह, डूंगर सिंह, युवराज चौधरी, जितेंद्र चौधरी, चंद्रभान सिंह, नरेश चौधरी, आफताब, रवि चौधरी, देवेंद्र सिंह, रेशम सिंह, जोगिंदर सिंह, रवि पाल, कपिल कुमार, मंजू चौधरी, बबीता रानी, संगीता रानी, संध्या शर्मा, मीनाक्षी ग्रेवाल, पूनम चौधरी, कुसुमलता, रतन शर्मा, रश्मि यादव, रीना पाल, मीनाक्षी धारीवाल आदि।
भारतवर्ष समाचार की टिप्पणी
किसानों और ग्रामीण नागरिकों की समस्याओं को लेकर किया गया यह प्रदर्शन जमीनी हकीकत को सामने लाता है। सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सीमित न रहें, इसके लिए प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता आवश्यक है।
आपका क्या विचार है?
क्या किसानों की यह मांगें जायज़ हैं? क्या प्रशासन को इन पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए?
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments