धामपुर में चोरों का आतंक: जनरेटर की दुकान से नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
- bharatvarshsamaach
- Oct 9
- 1 min read

स्थान: पंजाबी मार्केट, कस्बा धामपुर, जनपद बिजनौर
तारीख: 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्टर: शकील अहमद | भारतवर्ष समाचार
धामपुर कस्बे में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब बाजार क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं रहा। बीती रात चोरों ने पंजाबी मार्केट स्थित एक जनरेटर की दुकान का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, दुकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने देर रात दुकान का शटर उचकाकर अंदर प्रवेश किया और करीब 8 से 10 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब दुकान खोली गई, तो ताले टूटे मिले और नकदी गायब थी।
घटना की सूचना मिलते ही धामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय व्यापारियों ने इस वारदात पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments