धामपुर शुगर मिल पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 24 घंटे से जारी जांच
- bharatvarshsamaach
- Oct 30
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 30 अक्टूबर 2025
एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल धामपुर शुगर मिल पर आयकर विभाग की रेड (छापेमारी) जारी है। जानकारी के अनुसार, करीब 50 अधिकारियों की टीम बीते 24 घंटे से मिल में जांच कर रही है।
आयकर विभाग की कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
आयकर विभाग की टीम ने मिल के सभी अफसरों को एक मीटिंग हॉल में बैठाया हुआ है।
सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
CRPF के जवान मिल के गेट पर तैनात हैं ताकि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश न कर सके।
सूत्रों के अनुसार, यह जांच तीन से चार दिन तक चल सकती है।
क्या है मामला?
धामपुर शुगर मिल को एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल माना जाता है। इस मिल से हर सीजन में हजारों किसानों की गन्ने की खरीद होती है और करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। आयकर विभाग की टीम इस कार्रवाई के तहत मिल के वित्तीय रिकॉर्ड, टैक्स फाइलिंग और अन्य खातों की गहन जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है:
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल डाटा टीम ने कब्जे में लिए हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
स्थिति पर नज़र:
आयकर विभाग की रेड अभी जारी है और विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।“UPDET बिजनौर न्यूज़” इस खबर पर अपनी नज़र बनाए हुए है और आगे की जानकारी आपको जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments